बाइक सवार दम्पत्ति को वायोमेडिकल वैस्ट की मैजिक ने ठोका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौकी के अन्तर्गत बेबर रोड स्थित अर्जुन नगला गांव के निकट वायोमेडिकल वैस्ट मैजिक ने बाइक सवार दम्पत्ति के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायल उमाशंकर राजपूत निवासी छछौनापुर जहानगंज ने बताया कि उसकी पत्नी 19 वर्षीय पूनम कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिसकी दवाई लेने के लिए उमाशंकर अपनी नई डिस्कवर बाइक पर बैठालकर बेबर रोड स्थित डा0 कुलदीप राजपूत के क्लीनिक पर आया था। दवाई लेने के बाद उमाशंकर वापस अपने घर जा रहा था। तभी अचानक बघार की तरफ से आ रही वायो मेडिकल वैस्ट (अस्पतालों का कचरा ढोने की गाड़ी) मैजिक संख्या यूपी 79/70807 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो बाइक सवार दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मैजिक की दिशा ही बदल गयी और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना होने पर आईटीआई पुलिस मौके पर पहुंची। मैजिक चालक धर्मेन्द्र दिवाकर निवासी रमाबाई नगर को हिरासत में ले लिया। साथ में मैजिक का हेल्पर बुद्धू निवासी ठंडी सड़क भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया।