दो-दो जेसीबी अवैध निर्माण पर गरजीं, देर शाम खुल सका नाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग से छावनी क्षेत्र में बुधवार को टूटे हुए मंदिर व पीपल के मलवे को हटाने के लिए लगायी गयी एक जेसीबी से काम न चल पाने पर दोपहर बाद दूसरी जेसीबी मंगाई गयी। दो-दो जेसीबी टूटे मंदिर व चोक नाले को हटाने में जूझ गयीं। शाम तक जेसीबी के ड्राइवर भी थक गये। उनकी जगह पर दूसरे ड्राइवर को बुलाया गया। काफी प्रयास के बाद आखिर नाले को खोलने में देर शाम सफलता मिल गयी।

नाले की सफाई में लगी जेसीबी बुधवार को प्रातः से ही बिगड़ गयी। जिससे कई घंटों तक सफाई कार्य बाधित रहा। जेसीबी को सुधारने में कई घंटोें तक मिस्त्री माथापच्ची करते रहे। दोपहर बाद जेसीबी ठीक की जा सकी। मंदिर व पीपल को हटाने में एक जेसीबी नाकाम साबित हुई तो एक अन्य जेसीबी को भी मंगवाया गया। सुबह से लेकर शाम तक दोनो जेसीबी ने मिलकर बमुस्किल नाले को साफ कर मंदिर का मलवा हटाया। देर शाम प्रशासन को आखिर राहत की सांस मिल ही गयी। जब अचानक चोक नाला खुला तो अधिकारियों के चेहरे देखने लायक थे। ऐसा लग रहा था कि मानो सिर से कितना बड़ा पत्थर हटा लिया गया हो। गुरुवार देर शाम तक मोहल्लों से पानी कम होने की संभावना जतायी जा रही है।

पूरे घटनाक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ सिटी विनोद कुमार, नगर पालिका ईओ आर डी बाजपेयी मौजूद रहे।