सर्वोदय मण्डल ने की बूथबार वोटों का खुलासा न करने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पालिका चुनाव की मतगणना में वोटों को बूथवार खुलासा न करने की मांग की। सर्वोदय मण्डल ने कहा है कि इससे लोगों में आपसी समरसता खत्म हो जायेगी व विकास कार्यों में भी भेदभाव होगा। वहीं सर्वोदय मण्डल ने जिलाधिकारी से 48 घंटे में चोक नाला सफाई कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटे में नाला साफ कर जलभराव से निजात नहीं मिला तो सर्वोदय मण्डल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

सर्वोदय मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार की अगुआई में कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि 7 जुलाई को होने वाली पालिका निर्वाचन की मतगणना में अध्यक्ष/सभासद पद हेतु मतगणना को बूथ स्तर पर वोटों का खुलासा न किया जाये कि अमुख प्रत्याशी को अमुख बूथ पर कितने मत मिले हैं। ऐसा किये जाने से द्वेष भावना को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को आपस में वैमनष्यता भी बढ़ेगी और विकास कार्यों में भी भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जायेगा।

जनहित में अच्छा होगा कि प्रत्येक बूथ के मतपत्रों को छांटने के बाद उन्हें शामिल कर एक मुश्त गणना कर दी जाये। यह प्रक्रिया आपसी सद्भाव व सामाजिक समरसता के लिए अधिक अच्छी रहेगी।

वहीं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की कि वर्षा से पहले ही शहर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले जलमग्न बने हुए हैं। जिससे शहर में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गयी है। शहर के मोहल्ला कछियाना, तलैया फजल इमाम, गंगा नगर, खटकपुरा, लिंजीगंज अस्पताल के पीछे मोहल्ला छावनी, आराकसान में नागरिकों का घरों से निकलना दूभर हो गया है।

कार्यकर्ताओं ने सौंपे गये ज्ञापन में जिलाधिकारी से कहा कि यदि 48 घंटे में नाला सफाई कर शहर को जलभराव से मुक्त नहीं किया गया तो सर्वोदय मण्डल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में गोपालबाबू पुरवार, अतुल शर्मा, रमेशचन्द्र, मुन्नालाल, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, विद्यानंद आर्य, राधेश्याम वर्मा, सुजीत अवस्थी, कैप्टन डी एस राठौर आदि मौजूद रहे।