सावधान: इस बरसात में नगर में होगा समन्दर, पानी निकलने के सारे रास्ते हैं बंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ये कोई डरावना लेख नहीं है चेतावनी है इस नगर के निचले इलाको के वाशिंदों के लिए| बरसात की चंद बूंदे ही नगर को समन्दर बना देगी क्योंकि इस बार बरसात से पहले नगर से पानी निकालने के मुख्य नाले अभी तक सिल्ट से भरे पड़े है| नालो को खाली कराने की जगह अधिशाषी अधिकारी इस बात की जिम्मेदारी उनसे पहले के अधिशासी अधिकारी पर डाल खुद पाक साफ़ बनने का ढोग पीट सरकारी खजाने पर बोझ बनने पर अमादा है|

गंगा नगर, आवास विकास, रेलवे स्टेशन, धुइयन, तलैया फजल इमाम सहित नगर के एक दर्जन वो नाले जिनसे होकर हर गली कूचे का बरसाती पानी निकल नदियो में बहता है इन दिनों गले तक जाम है| न तो इसकी सिल्ट साफ़ हो पायी और न ही कोई वर्क प्लान अभी तक तैयार किया गया है| अधिशासी अधिकारी आर डी बाजपाई इस मसले पर उनके पहले के अध्यक्षों और अधिकारिओ के सर ठीकरा फोड़ काम चलाना चाहते है| उनका कहना है कि पूरे शहर के तालाबो पर कब्ज़ा कर निर्माण करा लिया गया इस पर कोई नहीं बोला| अब बे जितना कर सकते है कर रहे हैं| वे तो लम्बी छुट्टी पर जाना चाहते है बशर्ते कोई उन्हें जिलाधिकारी से छुट्टी दिला दे|

फर्रुखाबाद के वाशिंदों की सुविधाओ के लिए आये धन पर डाका डाल चुके नेता इन दिनों भूमिगत हो चुके है| नगर पालिका का चीफ सफाई निरीक्षक कमल गुप्ता पूरे चुनाव भर मनोज अग्रवाल और वत्सला अग्रवाल के जनसम्पर्क वाले क्षेत्रो में सफाई पर पूरा ध्यान लगाने के अलावा भूल गया कि चंद दिनों बाद बरसात होने वाली है| पूरा नगर पानी में डूब जायेगा| निचले इलाको में भरा होगा पानी और अफसर मोबाइल बंद कर टाउन हाल पर सिर्फ तमाशा देखेगे| और ये नेता जिन्होंने इस नगर की जमीन या तो खुद लूट ली या लुटवा दी इनके महलो की दूसरी मंजिल पर महफिले जमेगी|

बरसात से पहले ही नगर का ये नजारा मोहल्ला तलैया फज़ल इमाम का है और गंगा नगर के वो नाले 7 फुट गहरे नाले जिनसे होकर इस नगर का पानी गुजरेगा गले तक इतर रहा है- भरा समन्दर गोपी चन्दर, बोल मेरी मछली कितना पानी….इतना पानी…इतना पानी….इतना पानी….