तहसील के बाथरूम में पड़े हैं आय व जाति प्रमाणपत्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक तरफ सदर तहसील में आय व जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों को महीनों चक्कर काटने पड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तहसील के बाथरूम में सैकड़ों की संख्या में आय व जाति प्रमाणपत्र पड़े हैं। सूत्रों की माने तो ये प्रमाणपत्र रिकार्ड कापी हैं जिनमें से दलालों ने बाबुओ से साठगांठ कर नोटेरी टिकट आदि फाड़ कर बाथरूम में डाले हैं।

सदर तहसील में आय व जाति प्रमाणपत्र के लिए जहां आम आदमी को महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं वहीं यहां पर मिलने वाले दलाल हाथों हाथ जाति व आय प्रमाणपत्र बनवा देते हैं जिसके लिए यह लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं। इतना ही नहीं इन दलालों की बाबुओं से इतनी साठगांठ है कि रिकार्ड रूम में रखी जाने वाली रिकार्ड फायलें तक ये निकलवा कर उनमें से नोटरी टिकटें आदि फाड़ लेते हैं।

ऐसा ही नमूना उस समय मीडिया के सामने आया जब तहसील के बाथरूम में सैकड़ों की संख्या में आय व जाति प्रमाणपत्र की रिकार्ड कापियां पड़ी मिलीं है। रिकार्ड कापियों में लेखपाल व कानून गो की मोहर व हस्ताक्षर हैं। कागजातों में लगी टिकटें फाड़ ली गयी हैं।