फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि संज्ञान में आया है कि अस्पताल में डाक्टर नहीं बैठते और मरीजों का सही से उपचार नहीं करते। यह अनुचित है। सभी चिकित्सक समय से उपस्थित रहें। अन्यथा निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये जाने वाले डाक्टरों की खैर नहीं।
जिलाधिकारी ने आशा बहुओं एवं एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं का चिन्हींकरण करने व अस्पताल में आने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना की धनराशि लाभार्थियों को समय पर दी जाये अन्यथा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्वे कराकर चिन्हांकन करा लिया जायेगा। क्षय रोग पीड़ित व्यक्तियों के बलगम की जांच कराकर उपचार करायें।
डा0 स्वामी ने कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का निर्धारित टीकाकरण कराया जाये। यदि इसमें लापरवाही पायी गयी तो हर संभव कार्यवाही की जायेगी। परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए शिविर लगाकर आपरेशन किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमलेश कुमार ने बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त एएनएम की नियुक्ति किये जाने के आदेश दिये गये हैं। इससे उपचार करने में सहुलियत होगी। इस दौरान डा0 सुमन, डा0 राजवीर सिंह सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।