व्यापार मंडल नेता के कर्मचारी को मारकर शव सड़क किनारे फेंका

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला बगिया निवासी 30 वर्षीय रामचन्द्र पुत्र टण्डन की हत्या कर शव कायमगंज कंपिल मार्ग पर फेंक दिया। सुबह टहलने निकले युवकों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी वाई पी गौतम व कोतवाली प्रभारी पहुंच गये। पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई  तब जाकर युवक के परिजनों को सूचना दी गयी।

कायमगंज कंपिल मार्ग पर बने देवी मंदिर के पास शव पड़े होने की सूचना लगते ही क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गयी। लोग दौड़दौड़कर युवक के शव को देखने के लिए उमड़ पड़े। फिर क्या थी देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी। सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने शव की शिनाख्त करवायी। शव की शिनाख्त रामचन्द्र पुत्र टण्डन निवासी मोहल्ला बगिया के रूप में की गयी। बताया गया कि रामचन्द्र नगर के ही तम्बाकू व्यवसायी मनोज कौशल के यहां मजदूरी करता है।

सूचना मिलते ही मृतक का छोटा भाई श्याम तथा मामा श्रीकृष्ण घटना स्थल पर पहुंचे। रामचन्द्र को देखते ही उसका भाई श्याम दहाड़े मारकर शव से लिपट गया।  श्याम ने बताया कि मेरा भाई नशे का आदी है। वह सोमवार को दोपहर 12 बजे घर से निकला था। लेकिन पूरी रात बीत जाने पर भी घर नहीं पहुंचा। हम लोग देर रात तक काफी खोजबीन करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। श्याम का कहना है कि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनकी अभी तक शादी भी नहीं हुई थी।

मामा श्रीकृष्ण ने बताया कि सोमवार की शाम को लगभग 7.30 बजे रामचन्द्र मछली मण्डी से एक वाइक पर बैठकर निकलते हुए देखा गया था। इस बाइक को एक युवक चला रहा था और दूसरा व्यक्ति पीछे बैठा था। मृतक रामचन्द्र बीच में बैठा था। मृतक ने एक दुकानदार मनोज को उसके नाम से आवाज भी लगाई थी। लेकिन बाइक बहुत तेज गति से थी वह फर्राटे भरते हुए कम्पिल की तरफ चली गयी। पुलिस को घटना स्थल को लेकर संदेह है शव को देखकर ऐसा लगता है कि घटना कारित करने के बाद मृतक का शव यहां डाला गया है। कोतवाली प्रभारी विजय यादव का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही असलियत पता लग सकेगी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर उसे पीएम के लिए भेज दिया।