निकाय चुनाव में भी घर-घर पर्ची पहुंचायेंगे बीएलओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राज्य निर्वाचन आयोग ने विधान सभा चुनाव की तर्ज पर नगर निकाय चुनाव में भी बीएलओ तैनात किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। यह बीएलओ मतदान से पूर्व मतदाता पर्ची लेजाकर घर-घर पहुंचायेंगे, व मतदान के दिन बूथ पर मौजूद रह कर बिना पहचान पत्र या मतदाता पर्ची के पहुंचे मतदाओं की पहचान में सहायता करेंगे।

विधानसभा चुनाव में बीएलओ(Booth Level Officer) की भूमिका व उनके सहयोग से मतदान प्रतिशत में वृद्धि से उत्साहित राज्यनिर्वचन आयोग ने भी इस प्रक्रिया को अपनाने का निर्णय किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल की ओर से जारी आदशे में कहा गया है कि जिलाधिकारी इन बीएलओ को समय से मतदाता सूची उपलब्ध करायेंगे। बीएलओ की यह जिम्मेदारी होगी कि वह मतदान से तीन दिन पूर्व प्रत्येक घर के मुखिया व्यक्तिगत रूप को उसके परिवार से संबंधित त्रुटिरहित मतदाता पर्चियां उपलब्ध करायें व उसकी प्राप्ति भी प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखें।

बीएलओ मतदान के दिन बूथ पर मौजूद रहेंगे व वर्णमालाक्रम में उपलब्ध करायी गयी मतदाता सूचियां उनके पास उपलब्ध रहेंगी। जिन मतदाताओं को किसी कारणवश मतदाता पर्चियां नहीं मिल पायी हैं, उनको पर्चियां वितरित करेंगे। बीएलओ को इन जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया जायेगा।

मतदाता पर्चियों के वितरण के विषय में आयोग की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला अधिकारी को मतदान से तीन दिन पूर्व इस आशय का प्रमाण पत्र आयोग को प्रेषित करेगे कि शतप्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्चियां वितरित कर दी गयी है।

 

संबंधित शासनादेश देखने के लिये यहां क्लिक करें………………..BLO-2