डीएसओ का गैस रिफिलिंग सेन्टर पर छापा, 8 सिलेण्डर बरामद

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): जनपद में घरेलू गैस के काला बाजारी में बेचने के कारोबार को जिला पूर्ति अधिकारी रोकने में नाकाम रहे हैं। जिससे गैस उपभोक्ताओं को भारी किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को एक सिलेण्डर लगभग 2 महीने में नसीब हो पाता है। गैस रिफिलिंग की सूचना पर गुरुवार को थाना व कस्बा कमालगंज में जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी ने छापा मारकर गैस रिफिलिंग का कारोबार कर रहे एक व्यक्ति के यहां छापा मारकर 8 सिलेण्डर व अन्य सामान बरामद किया है।

जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी को लम्बे समय से गैस रिफिलिंग का कारोबार करने की सटीक जानकारी दी गयी। जिस पर डीएसओ चतुर्वेदी, सप्लाई इंस्पेक्टर मुन्नालाल गौर व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कमालगंज पहुंच गये। डीएसओ के छापे की खबर लगते ही गैस रिफिलिंग कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
छापे में कमालगंज निवासी प्रमोद गुप्ता के यहां डीएसओ की टीम पहुंचते ही वह अपनी दुकान छोड़कर भाग गया। प्रमोद गुप्ता की दुकान से 7 सिलेण्डर इण्डेन व एक सिलेण्डर भारत का बरामद हुआ है। चार रिफिलिंग निपुल भी बरामद किये गये।
जानकारी के अनुसार प्रमोद गुप्ता बहुत दिनों से गैस रिफिलिंग का कारोबार गैस ऐजेंसी मालिकों के रहमोकरम पर चला रहा था।  उसके तार फतेहगढ़ की एण्डेन गैस ऐजेंसी से जुड़े हैं। जहां से 500 रुपये में सिलेण्डर लाकर ब्लेक में लगभग 800 रुपये में फुटकर में बेच दिया जाता है। जिसमें एजेंसी मालिक को 100 रुपये व 300 रुपये की रिफिलिंग करने वाले को फायदा हो जाता है।
कमालगंज में गैस रिफिलिंग की लगभग 25 दुकानें चलायी जा रहीं हैं। जिला पूर्ति अधिकारी को छापे में मात्र एक ही दुकानदार मिला। जिससे डीएसओ साहब की कार्यप्रणाली का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।