जनपद महोबा के पनवाड़ी में पुनर्विवाह न करने के पंचायत के फरमान को न मानने पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने नवविवाहित दंपती को जमकर पीटा। महिला का कुसूर केवल यह था कि वह विधवा थी और ससुरालियों द्वारा घर से निकाले जाने के बाद मजदूरी करके अपना व दो छोटे-छोटे बच्चों का पेट पाल रही थी। एक दूसरे गांव के युवा ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। फिलहाल पति अस्पताल में भरती है, जबकि महिला के पूर्व ससुराल के देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम टपरन में इस घटना को लेकर खासा तनाव है।
टपरन गांव निवासी गीता के पति की पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद छह वर्षीय पुत्र रोहित और पांच वर्षीय पुत्री आनंदी के साथ ससुरालीजनों ने विधवा को घर से भगा दिया। गीता मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा कर रही थी। तभी साथ में मजदूरी करने वाले जतारा निवासी बालकिशन ने शादी करने का प्रस्ताव रखा जिस पर विधवा पुनर्विवाह करने के लिए राजी हो गई। चार दिन पहले तय मुहूर्त को देखते हुए शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। समाज की रूढ़िवादी विचारधारा की चर्चाएं जोर पकड़ने पर महिला के ससुर दीना और देवर चंद्रशेखर ने गांव में शादी रुकवाने की बात पंचायत के सामने रखी। गांव टपरन के प्रधान मुन्ना यादव की सरपंची में बृजराज सिंह, दुली चंद, राजू सिंह सहित करीब 12 लोगों की पंचायत ने अपने फैसले में सामाजिक संरचना की दुहाई देते हुए महिला से पुनर्विवाह न करने को कहा। महिला ने पंचायत की बात मानने से इनकार कर दिया। दो दिन पहले बुधवार को महिला ने गांव का माहौल विपरीत देखते हुए सीमावर्ती हरपालपुर में स्थित मंदिर में पुनर्विवाह कर लिया।
गुरुवार को वह पति के साथ अपने गांव टपरन पहुंची। शादी के बाद की रस्म अदायगी की तैयारियां हो रही थीं। इधर विधवा से विवाहिता बनी महिला के आने की खबर पाकर पंचायत की भौंहें तन गईं। शाम को दीना, चंद्रशेखर के साथ एक दर्जन लोग महिला के घर लाठी डंडे लेकर जा धमके और महिला को घसीट-घसीट कर पीटा। सामाजिक ताना देते हुए उसकी शादी की साड़ी उतरवाकर सफेद साड़ी जबरदस्ती पहनवा दी। इसके बाद उसके पति बालकिशन को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। बालकिशन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डरी सहमी महिला ने देर रात थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने देवर के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले पर महोबकंठ थानाध्यक्ष रमेश सिंह पटेल का कहना है कि विधवा ने पुनर्विवाह किया है। देवर द्वारा विधवा की मारपीट करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।