सोलर प्लेट फटने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Uncategorized

कंपिल (फर्रुखाबाद): थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर में बुधवार को उस समय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जब जोरदार धमाके के साथ छत पर रखी सोलर लाइट फट गयी। लाइट से निकला कांच लोगों के घरों में जाकर गिरा। लोगों में अन्य प्लेटों के फटने का भी भय सताता रहा।
बताते चलें कि कंपिल क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर लगभग 100 ग्रामीणों ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से किस्तों पर सोलर प्लेटें खरीद रखी हैं। बुधवार को गांव के ही शिवकुमार पुत्र कस्तूरी की छत पर अचानक सोलर प्लेट धमाके के साथ फट गयी। प्लेट फटने से उसका मलवा व कांच लोगों के घरों में जाकर गिरा। सभी अपने-अपने घरों के अंदर दुबकने लगे। लोगों में अफरा तफरी मच गयी।

अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी छतों पर रखी सोलर प्लेटों को चेक करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना बैंक मैनेजर सीपी बुद्धिस्ट को दी गयी।

ग्रामीण बैंक कंपिल शाखा मैनेजर ने कहा कि ने कहा कि सोलर प्लेट रिप्लेसमेंट की जायेगी व अन्य प्लेटों को भी चेक करवाया जायेगा।