लोकसभा चुनाव 2014 के बाद प्रदेश मे भ्रष्टाचार मामलो में सख्ती होगी- शिवपाल सिंह

Uncategorized

फर्रूखाबादः जनपद की डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की वार्षिक साधारण सभा की बैठक का उद्घाटन सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा बैंक के मख्यालय प्रांगण में किया गया| इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव और छोटे सिंह यादव ने बैंक के इतिहास और उसके जनता से जुड़ने का फायदा बताया|

शिवपाल सिंह यादव ने दीप जलाकर साधारण सभा का औचारिक उदघाटन किया| बैंक के अध्यक्ष सुधीर यादव ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किया और वार्षिक आंकड़ो को प्रस्तुत कर बैंक की प्रगति से अवगत कराया|

जनपद आये सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंच पर पहुचते ही सबसे पहले अधिकारियो पर निशाना साधा और कहा सपा सरकार आने के बाद भी कुछ अधिकारी अभी भी अपने मे सुधार नही ला रहे है। उन्होने कहा की जो अधिकारी अपने मे सुधार नही लायेगा उस पर कार्यवाही कि जायेगी। मंत्री ने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव के बाद प्रदेश मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामलो में कार्यवाही की जायेगी| डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैक लि0 फतेहगढ की वार्षिक साधारण सभा के उद्रघाटन मे पहुॅचे मत्री ने मंच से ही अधिकारियो पर बरसना शुरू कर दिया उन्होने कहा कि सहकारिता आन्दोलन उन लोगो के लिये चलाया गया है जो गरीव और कमजोर है लेकिन तमाम अधिकारी अभी भी भ्रष्ट है जिन की बजह से अभी आम जनता को इस योजना का लाभ अभी तक नही मिल पाया। उन्होने कहा कि अभी तमाम लोग उनके पास आते है और काम न होने कि शिकायत करते है। मत्री ने कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद प्रदेश मे बडे पैमाने मे परिवर्तन किये जायेगे।
coperative bank fatehgarh
पूर्व संसद छोटे सिंह यादव ने बैंक के लिए पास में लगी पी डव्लू डी की जमीन में से 10 मीटर जमीन किसान भवन बनबाने के लिए माग की| जिसे पी डब्लू डी मंत्री शिवपाल सिंह ने हां कह कर दी| छोटे सिंह ने बताया कि सहकारी बैंक अगर्णी बैंको में सुमार हो गया है| बैंक में सीबीएस और आईऍफ़सी कोड भी हासिल कर लिया है| रिज़र्व बैंक के पास जरुरी प्रतिभूति भी जमा कर दी गयी है| इसके लिए उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को सरकार द्वारा 15 करोड़ की सहायता दिलाने का धन्यबाद भी दिया|
coperative bank fatehgarh1
समारोह में अलीगंज विधायक रामेश्वर सिंह यादव, पैक्सफेड संचालक दिगम्बर सिंह यादव, शर्म संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित, एटा के जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दयमंती सिंह, सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं फर्रुखाबाद और कन्नौज के तमाम संचालक मौजूद रहे|