कटआउट के सरकारी रेट 11 रुपये प्रति वर्गफुट तय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर निकाय के प्रत्याशियों के चुनाव के दौरान झंडा, बैनर, पोस्टर आदि चुनाव सामग्री पर होने वाले व्यय की दरें निर्धारित कर दी गयी हैं। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण समिति के तय किराये के अनुसार ही प्रत्याशियों को व्यय दिखाना पड़ेगा।

प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले एम्पलीफायर लाउडस्पीकर का भाड़ा 850 रुपये प्रतिदिन, चार-पांच व्यक्तियों के लिए फोल्डिंग पांडाल का व्यय डेढ़ रुपये प्रति वर्ग फुट, प्लास्टिक का झंडा पांच रुपये, कपड़े का झंडा दस रुपये, सादा हैंडबिल दस रुपये, रंगीन हैंडबिल 150 रुपये प्रति हजार, रंगीन पोस्टर ढाई हजार रुपये प्रति हजार, होर्डिग, कटआउट 11 रुपये प्रति वर्गफुट तय किया गया है।

जीप, टेंपो, कार व थ्री व्हीलर 500 रुपये प्रतिदिन, वीआईपी गाड़ी 1000 रुपये प्रतिदिन, ड्राइवर का वेतन 200 रुपये प्रतिदिन, एक कुर्सी दस रुपये प्रतिदिन, मेज दस रुपये प्रतिदिन, दरी 25 रुपये प्रतिदिन तथा जनरेटर का किराया 105 रुपये प्रतिदिन से 1260 रुपये किराया क्षमता के हिसाब से बिना डीजल के तय किया गया है।