फर्रुखाबाद: आई.आई.टी जेइइ प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु फर्रुखाबाद शहर एवं जिले के होने पर प्रतिभाओ को इंजीनियरिंग ( IIT ) में प्रवेश पाने के लिए एकेडमी ऑफ कैरियर इवाल्यूशन का शुभारम्भ राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने फीता काटकर किया|
इस अवसर पर एस.बी काम्प्लेक्स बजाज एलियंस में उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि फर्रुखाबाद के बच्चो एवं अविभावको व जनता के लिए गौरव कि बात है कि कोटा दिल्ली एवं कानपुर के स्थर की कोचिंग की शुरुआत उमेश गुप्ता द्वारा की गयी है| इस एतिहासिक संस्थापन समारोह की सफलता यह की जनता के सहयोग एवं आशीर्वाद से होगी| इस संस्था में गरीब बच्चो प्रतिभाशाली होंगे व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को आगे बदने का मौका मिलेगा|
एकेडमी के जनरल मेनेजर श्रमित गुप्ता ने मंत्री जी को प्रतीक चीन देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर रमेश चन्द्र त्रिपाठी, के.के पाठक, अनिल सिंह, अजय पुरवार, दिवाकर नन्द चतुर्वेदी, नरेन्द्र सिंह राठौर, सपा जिलाध्यक्ष राज कुमार राठौर, बिट्टू परमार, हर्ष वर्धन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे|