फर्रुखाबाद: शहर में दर्जनों गले हुए विद्युत पोल इस इंतजार में खड़े हैं कि कब तेज हवा का झोका आये और उन्हें गिराकर एक हादसे को अंजाम दे डाले। वहीं विभाग देखकर भी अनजान बना हुआ है। जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में भी कई विद्युत पोल जमीन के सहारे से गलकर हट गये हैं। पोल में जरा सा धक्का लगते ही जमीन पर आना तय है।
वैसे तो जनपद में विद्युत व्यवस्था ही पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। नागरिक रात-रात भर जागने को मजबूर हैं। कहीं विद्युत रोस्टिंग चल रही है तो कहीं विद्युत तार टूटा है तो कहीं ट्रांसफार्मर ही फंुक गया। पूरा जनपद विद्युत के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है और इन बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है। भला हो उन आला अधिकारियों का जो इन सारी अव्यवस्थाओं को जानकर भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते।
जनपद में दर्जनों विद्युत पोल उखड़े हुए हैं, तारों के सहारे लटके हैं। कहीं कहीं विद्युत पोल कमजोर होने के कारण विद्युत तारों को ढीला बांध दिया है जिससे वह हादसे को अंजाम दे रहे हैं। कई जगह ट्रांसफार्मरों को जमीन पर ही रख दिया गया है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। यदि जरा सी भी तेज हवा चली तो ये विद्युत पोल गिरकर किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसे नजरंदाज किये हुए हैं।
जनपद में विद्युत विभाग में सबसे अधिक भ्रष्टाचार का बोलवाला है। लोगों को एक तरफ विद्युत सप्लाई पर्याप्त नहीं मिल रही है तो दूसरी तरफ गलत बिल भेजकर एक नयी परेशानी खड़ी कर रहे हैं। गलत बिल पहुंचते ही उपभोक्ता बिजली कार्यालय के चक्कर काटने शुरू कर देता है और उससे बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली के बाद ही उसका दफ्तर का आना जाना बंद होता है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी पड़ोसी जनपद कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहीं हैं इसलिए वहां की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए जनपद फर्रुखाबाद के निवासियों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया है। नेताओं को सिर्फ अपने चुनावी फायदे से ही मतलब रहता है, उन्हें आम जनता से क्या है मरे या जिये।