भाजपा ने बाजार बंदी की औपचारिकता भर की पूरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई व पेट्रोल मूल्य वृद्वि के विरोध में बाजार बंदी की औपचारिकता भर पूरी की। अधिकतर भाजपा नेता नदारद रहे। जरा सी धूप होते ही जो भी नेता बाजार बंदी करने उतरे वह भी अपने-अपने घरों की ओर निकल लिये।

महंगाई व पेट्रोल मूल्य वृद्वि के विरोध में एनडीए के आव्हान पर भाजपा ने पूरे देश में बाजार बंदी करने का समर्थन किया। लेकिन जिले में भाजपाइयों की निष्क्रियता साफ दिखायी दी। भाजपा के दिग्गज नेता इससे दूर रहे। बाजार बंदी में भाजपा प्रदेश मंत्री मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, डा0 रजनी सरीन, भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य आदि बड़े स्तर के नेता कहीं दिखायी नहीं दिये। भाजपा जिलाध्यक्ष डा0 भूदेव राजपूत के नेतृत्व में चंद भाजपाइयों ने बाजार बंदी की सिर्फ औपचारिकता भर पूरी की। जिसमें संजीव पारिया, मीरा सिंह, प्रदीप सक्सेना, सत्यपाल सिंह, धीरेन्द्र वर्मा, हिमांशु गुप्ता, डा0 महिपाल सिंह, दिनेश कटियार, शैलेन्द्र सिंह राठौर, अशोक वर्मा, संजय गर्ग, आशुतोष अवस्थी, अलिकेश, अरुण देव राजपूत आदि मौजूद रहे।