कन्नौज में खेत पर सो रहे तीन किसानों पर हमला, दो की मौत एक गंभीर

Uncategorized

कन्नौज: जनपद में हत्त्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। वेखौफ़ हत्यारे आये दिन हत्याएं करके पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मगर जनपद की नाकारा पुलिस हत्यारों के सामने बौनी साबित हो रही है। जिसकी ताजा वानगी देर रात देखने को मिली जब खेत पर फसल की रखवारी कर रहे तीन किशानो को
बेखौफ हत्यारों ने अपना शिकार बनाया। जिसमे दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। और एक अभी जिन्दगी और मौत से लड़ रहा है।

सदर कोतवाली के खिदरियापुर गांव के माहतिया, मोनू और झम्मनलाल अपने खेत की रखवाली के लिए  देर रात खेतों पर सोने गए थे रात के समय कुछ अज्ञात लोगों ने तीनों पर धारदार हथियार से हमला करदिया जिसमे की मोनू और माहतिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और झम्मनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल झम्मन को कानपुर रिफर कर दिया गया। फिलहाल इतने बड़े ह्त्या काण्ड से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है मृतक मोनू  बीएससी का छात्र था तीनो ही लोग एक ही जगह पर लेट कर खेत की रखवाली कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की माने तो इस हत्याकांड को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है। ।लेकिन पुलिस इसे रंजिशन हत्या मान कर जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे की बात कह रही है। फिलहाल जनपद में लगातार हो रही हत्याएं पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं।