विधानसभा सत्र में बसपा विधायकों का अमर्यादित आचरण निंदनीय: सतीश दीक्षित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश दीक्षित ने पार्टी के सभी सदस्यों से महंगाई तथा पेट्रोल की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्वि के विरोध में आयोजित 31 मई के बंद को सफल बनाने का आव्हान किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जन सामान्य का जीवन परेशानियों का पर्याय बनकर रह गया है। पहले से ही बेलगाम महंगाई के दौर में पेट्रोल की कीमतों में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी से महंगाई और बढ़ेगी। जन सामान्य के दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम और बढ़ेंगे। इसके विरोध में आयोजित 31 मई के बंद में जन साधारण, छात्रों, व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोग सहयोग करें।

श्री दीक्षित ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि लूट खसोट घपलों, घोटालों का पर्याय बन गयी बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपनी शर्मनाक हार से कोई सबक नहीं सीखा है। यही कारण है कि बसपा विधायकों ने विधानसभा सत्र के पहले दिन ही अमर्यादित अशोभनीय आचरण का परिचय दिया है जो लोकतंत्र की गरिमा और मर्यादा के विपरीत होने के कारण निंदनीय है।