ट्रांसफार्मर फुकने से नगर के आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर में आये दिन रोस्टर बदलने से जहां एक तरफ लोग परेशान थे वहीं 630, 630 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों में आग लगने से आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल हो गयी। जिससे रात भर लोगों को मच्छर व गर्मी में जागकर गुजारनी पड़ी। लोग सुबह बूंद-बूंद पानी के लिए भटकते दिखे।

जानकारी के अनुसार विद्युत लाइन चल रही थी तभी ट्रांसफार्मरों पर लड़ते हुए बंदर गिर गये। शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मरों में आग लग गयी। आग से दोनो ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जोर आवाज के साथ जल गये। ट्रांसफार्मर फुंकने से लगभग आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल हो गयी। बिजली गुल होने से लोगों का पूरी रात मच्छर व गर्मी में जीना मुस्किल हो गया।