उत्तर प्रदेश विधानसभा में भिड़े एसपी-बीएसपी विधायक

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नेताओं ने एक बार फिर पुराने दिनों की अनचाही यादों को ताजा कर दिया। प्रदेश में अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए यूपी विधानसभा में आज विपक्षी दल बीएसपी ने जमकर बवाल काटा। आज नई विधानसभा का पहला दिन था और मुख्यमंत्री के रूप में विधानसभा में अखिलेश यादव का भी पहला दिन लेकिन बजट सत्र का ये पहला दिन ही हंगामे से शुरू हुआ। राज्यपाल जैसे ही अभिभाषण के लिए सदन के भीतर पहुंचे पहले से ही हंगामे के लिए इंतजार करने वाले बीएसपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

अखिलेश सरकार के पहले विधानसभा सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी बीएसपी के हंगामें की भेंट चढ़ गया। विपक्षी दल के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में बीएसपी विधायकों ने पोस्टर बैनर लेकर सदन में सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए, कुछ सदस्य वेल में पहुंच गए और धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान कुछ सदस्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आसपास खड़े हो गए। राज्य की लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए बीएसपी के विधायकों ने सदन को ठप कर दिया। माहौल बिगड़ता देख सदन को दोपहर साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

हंगामे के लिए बीएसपी विधायक पूरी तैयारी से सदन में पहुंचे थे। टेलीविजन कैमरों पर उनकी पहचान और उनकी पार्टी की पहचान में दिक्कत न हो, इसके लिए उन्होंने नीली टोपी पहन रखी थी, कई सदस्यों की जेब में बैनर थे जो उन्होंने मौका देखते ही सदन में निकाल लिए। यही नहीं, कुछ विधायक राज्यपाल की तरफ कागज के टुकड़े फेकते देखे गए।