पेट्रौल की बढ़ी कीमत के विरोध में व्यापारियों ने पुतला फूंका

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : सरकार द्वारा पेट्रौल की कीमत में की गयी 7रूपये 14 पैसे की बढ़ौतरी ने आग लगा दी है। बढ़ी कीमत के विरोध में जनता सड़को पर उतर आई है। व्यापार मंड़ल ने पेट्रौल की कीमत बढ़ाने का विरोध प्रदर्शन कर सरकार के पुतले पर ही पेट्रौल छिड़क कर नगर के गल्ला मंडी चौराहे पर आग लगा दी।  इस दौरान सरकार विरोधी नारों से बाजार गूंजता रहा।
पेट्रो पदार्थों के मूल्य में वृद्धि से जहां महगाई की मार हर तरफ फैल जाती है। जिसका असर किसी न किसी रूप में सभी को भोगना पड़ता है। वर्तमान में महगाई की मार से कराह रहा देश मौजूदा पेट्रोल मूल्य वृद्धि से और अधिक तड़प उठा। जैसे ही लोगों को पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी की खबर मिली वे आक्रोश में आकर सड़को पर उतर आये और अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे। व्यापार मंड़ल कायमगंज ने लोगों की भावनाओं को समझ कर उनकी बात को आगे ले जाने के लिये नगर के गल्ला मंड़ी चौराहे पर केन्द्र सरकार का पुतला बनाकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुये पुतले पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

इस दौरान भाजपा नेता अमर सिंह खटिक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के आदेश अग्निहोत्री , अवधेश दिवाकर , प्रवीन कुमार तिवारी , अमित राठौर , मान सिंह पाल , महेश चन्द्र राठौर , प्रवेश सक्सेना , वही व्यापार मंडल के नगर अघ्यक्ष संजय गुप्ता , अमित सेठ ,सत्यनारायण वर्मा ,मनोज कौशल , उमेश गुप्ता  आदि लोग मौजूद रहे।