फर्रुखाबाद: केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल मूल्य वृद्वि का विरोध करते हुए फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने चौक पर पहुंचकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंक दिया।
राहुल जैन ने बताया कि कांग्रेस की केन्द्र सरकार द्वारा 7.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल में मूल्य वृद्वि करने से आम नागरिक अब मोटरसाइकिल पर न चलकर साइकिल पर चलना ही उचित समझेगा। केन्द्र सरकार के द्वारा इस तरह अचानक की गयी पेट्रोल मूल्य वृद्वि से जनता काफी आहत होगी।
फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाई गयी महंगाई से आम जनता पहले ही जूझ रही थी और अब इस तरह से पेट्रोल का मूल्य बढ़ाना आम जनता की कमर तोड़ने जैसा है। सरकार शायद यह नहीं जानती कि इस महंगाई से आम जनता को क्या दिक्कतें आयेंगीं। फर्रुखाबाद विकास मंच ने मांग की कि शीघ्र मूल्य वृद्वि वापस न हुई तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
इस दौरान सौरभ भारद्धाज, प्रदीप गुप्ता, अवनीश गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सनी, राहुल राजपूत, गोपाल श्रीवास्तव, अनुज चौरसिया, अंकुर श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता उर्फ टेनी, दुर्गेश यादव, पवन गुप्ता, जीतू गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया।