रात 10 बजे मारुति में पामआयल बरामद
फर्रुखाबाद: बीते मंगलवार की रात 10 बजे अमृतपुर में संजीव गुप्ता निवासी कलान की मारुति पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसमें पामआयल रखा मिला। जिसमें राग घी का लोगो लगा। पूछताछ में संदिग्ध पाये जाने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी। इसके बाद लिंजीगंज में मारुति वेन से भारी मात्रा में केरोसिन बरामद किया। ब्रहमाशरन सहित तीन व्यापारी हिरासत में ले लिये गये।
कोतवाली में व्यापारियों ने बनाया दबाव
प्रशासन द्वारा व्यापारी ब्रहमाशरन व उसके अन्य दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने से बौखलाये व्यापारी कोतवाली जा धमके और प्रशासन पर दबाव बनाने लगे। लेकिन प्रशासन ने व्यापारियों की एक न सुनी और व्यापारियों को चलता कर दिया। प्रशासन के कड़े तेवर देख व्यापारी कोतवाली से खिसक लिये।
बिजली गुल होने पर मोबाइल टार्च ने दिया सहारा
रात लगभग 12 बजे बिजली गुल होने से एक बार छापामार दल निराश हो गया लेकिन मोबाइल टार्च के सहारे छापामार कार्यवाही जारी रखी। नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा व सीओ सिटी विनोद कुमार पूरे जोश के साथ व्यापारियों के काले कारनामों का पुलिंदा खोलते रहे।
गोदाम में तहखाने के नीचे तहखाना देख अधिकारी चकराये
व्यापारी पंकज के दो गोदामों में भारी मात्रा में पाम आयल व घी की सूचना पर उसके गोदामों को खुलवाया गया। गोदाम में घुसे तो नाजारा बिलकुल ब्रांडेड फैक्ट्री जैसा था। गोदाम में सींकपैड मशीन से लेकर अन्य सभी उपकरण मौजूद थे। एक बार अधिकारी तब चकरा गये जब गोदाम में तहखाने के नीचे तहखाना देखा। जिसमें भारी मात्रा में उपकरण, ढ़क्कन व नकली लेबल व लोगो मिले।
16 घंटे चली छापेमार कार्यवाही
मंगलवार की शाम 10 बजे से दूसरे दिन शाम 2 बजे तक चली छापेमार कार्यवाही से अधिकारियों के लगातार 16 घंटे में चेहरे उतर गये। सुबह तक ही अधिकारी व छापेमार दल के अधिकतर लोग नींद से आंखें लाल होने लगीं। फिर भी पानी पी पीकर अधिकारियांें ने छापेमार कार्यवाही जारी रखी।
कड़ी दोपहरी में बचते नजर आये कर्मचारी
दोपहर की धूप में छापेमारी दल के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी छाया तलाशते नजर आये। बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद तो छापेमार दल इतना थक चुका था कि थोड़ी थोड़ी देर में पानी व कुर्सी ढूंढ़ते नजर आये। खुद सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा व क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार व्यापारी पंकज की दुकान में कुर्सी पर बैठकर थकान मिटाते नजर आये।
छापेमारी के डर से अधिकांश व्यापारियों ने नहीं खोलीं दुकानें
प्रशासनिक अधिकारियों के मिलावटीखोरों पर इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी की खबर पाकर अधिकांश व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखना ही उचित समझा। जिससे भीड़भाड़ वाले बाजार लिंजीगंज में आज पूरे दिन सन्नाटा सा पसरा रहा। अधिकतर ग्राहक भी यहां से खाली हाथ ही वापस लौट गये। पूरे दिन बाजार में रौनक नहीं दिखी। कई व्यापारी तो अपनी दुकानें बंद कर खुद तमाशवीन बने रहे।
कोतवाली में खरबूजे के नास्ते से अधिकारियों ने तोड़ा उपवास
प्रशासनिक अधिकारियों ने 16 घंटे की दिन रात काला कारोबार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद लगभग दो बजे कोतवाली में अगंतुक कक्ष में जाकर खरबूजा खाकर उपवास तोड़ा। इसी के साथ ही छापेमारी कार्यवाही में सात दुकानें सीज की गयीं। कई कुन्तल केरोसिन बरामद किया गया। 9 व्यापारी हिरासत में लिये गये। अधिकारियों ने तो अपनी सारी ताकत ही लगा दी। अब देखना यह है कि कितने व्यापारियों पर क्या कार्यवाही होती है। यह आने वाला वक्त ही बतायेगा।