ख्वाजा महमूद अली शाह के ९१वे उर्स में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर स्थित ख्वाजा महमूद अली शाह के 91वां उर्स अजमेर शरीफ से लायी गयी चादर चढ़ाकर धूमधाम से  आयोजन हुआ।

उर्स में रविवार को सुबह वाद नमाजे फज्र कुरान ख्वानी हुई। मिलादुन्नवी के बाद महफिले शमां का आयोजन किया गया। जिसमें मतलूब मंसूर पार्टी शमशाबाद ने नातिया व कब्बाली पेश की। जिसके बाद अजमेर से लायी गयी सबसे पहले चादर को चढ़ाया गया। दरगाह पर अजमेर शरीफ के सज्जादा नसीन हर वर्ष चादर भेजते हैं। जिसे यहां चढ़ाया जाता है। उर्स का कुल व फातहा के बाद समापन किया गया।
इस अवसर पर दरगाह के सज्जादा नसीन आमिर महमूद ने मुल्क में अमन चैन रहने के लिए दुआ की।  इस अवसर पर फायक महमूद, शारिक महमूद, जुबैर अहमद, अंजुम परवेज, तरीक, गुड्डू, आफाक हुसैन आदि ने व्यवस्था संभाली।