सातनपुर मण्डी का कांटा बंद होने से नाराज ट्रक चालकों ने सचिव को आवास पर बंधक बनाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सातनपुर मण्डी में गेहूं उतारने के लिए कई दिन से लगे ट्रकों व ट्रैक्टरों के चालकों का धैर्य शुक्रवार शाम को जबाव दे गया। मण्डी का तौल कांटा बंद कर दिये जाने से नाराज चालकों ने मण्डी सचिव को उनके परिसर स्थित आवास में घेरकर बंधक बना लिया व नारेबाजी शुरू कर दी। मण्डी प्रशासक नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने बताया कि मण्डी में अब स्थान उपलब्ध न होने के कारण अनलोडिंग बंद करा दी गयी है।

विदित है कि स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के खिमशेपुर स्थित गोदाम भर जाने के बाद सरकारी खरीद के गेहूं को रखने के लिए सातनपुर मण्डी के रिक्त पड़े चबूतरों का चयन किया गया था। शुक्रवार को यहां पर भी स्थान उपलब्ध न बचने के कारण मण्डी सचिव ने कांटा बंद कराकर अनलोडिंग का कार्य रुकवा दिया। कई दिनों से अनलोडिंग के लिए लाइनों में लगे वाहनों के चालकों में इससे रोष फैल गया है। नाराज वाहन चालकों ने मण्डी परिसर में जमकर गदर काटा। मण्डी सचिव को उनके घर में बंधक बनाकर जमकर नारेबाजी की। लगभग दो घंटे तक चले इस ड्रामे के दौरान मण्डी सचिव के बचाव में प्रशासन के नाम पर एक होमगार्ड तक नहीं फटका।

मण्डी प्रशासक नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने बताया कि मण्डी में उपलब्ध स्थान न बचने के कारण तौल रुकवा दी गयी है। उन्होंने बताया कि सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने पर विचार किया जायेगा।