मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): अवैध रूप से हो रहे गैस रिफिलिंग कारोबार पर प्रशासन द्वारा कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। जिससे आये दिन गैस सिलेण्डरों में रिफिलिंग करते समय दुर्घटनायें होती रहती हैं। गुरुवार को थाना मोहम्मदाबाद के ताजपुर रोड स्थित गैस रिफिलिंग दुकान पर सिलेण्डर में आग लगने से मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी। जैसे तैसे सिलेण्डर को बुझाने में कामयाबी मिल पायी।
मोहम्मदाबाद निवासी सर्वेश कुमार की ताजपुर रोड पर परचून की दुकान है। उसी के ऊपर उसका निवास भी है। उसी दुकान में सर्वेश गैस रिफिलिंग का कारोबार करता है। आज गुरुवार को सर्वेश बड़े सिलेण्डर से छोटे सिलेण्डर में गैस भर रहे थे। उसी समय सिलेण्डर में आग लग गयी। घबराकर दुकानदार ने सिलेण्डर को दुकान के सामने स्थित नाले में डाल दिया। लेकिन आग लगातार जलती रही। लोगों ने बताया कि सिलेण्डर में साढ़े तीन किलो गैस थी। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस आ गयी। पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से सिलेण्डर को बुझा लिया। इस प्रकार एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची।