दलितों ने की रास्ता दिलाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम पसनिंगपुर निवासी दलित ग्रामीणों ने दबंगों के कब्जे से रास्ते की भूमि खाली कराकर बाकी जमीन हरिजन आवादी के लिए आवंटित किये जाने की मांग जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से की है।

गुरुवार को लगभग दो दर्जन ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में पसनिंगपुर निवासी ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में गांटा संख्या 633 में चार बीघा जमीन चकबंदी में हरिजन आबादी के लिए सुरक्षित की गयी थी। जिस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं दबंगों ने रास्ते पर भी फसल उगा ली है। जिससे उन लोगों को निकलने में भी परेशानी हो रही है।

दलित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मांग की है कि दबंगों के कब्जे से भूमि छुड़ाकर उसे हरिजन आबादी के लिए आवंटित किया जाये व रास्ता भी खुलवाया जाये।

मांग करने वालों में प्रदीप, रामसेवक, जसबीर, दीवान, रामऔतार, विजेन्द्र, रामचन्द्र, सियाराम, राजेन्द्र सिंह सगर, रामदास, रघुबीर, वीरेन्द्र, रमेश, आत्माराम, सरदार आदि लगभग दो दर्जन लोग मौजूद रहे।