बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी अनिल गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता की बीते दिन घर के सामने से अज्ञात चोरों ने पल्सर बाइक चोरी कर ली। अनिल ने थाना कमालगंज में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

अनिल ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसकी डिस्कवर बाइक संख्या यूपी 76एम 4959 घर के बाहर खड़ी थी। 16 मई को साढ़े सात बजे दरबाजे पर खड़ी करके अंदर घर चला गया। 10 मिनट के बाद घर से बाहर निकले तो बाइक नहीं मिली। काफी तलाश करने पर भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।