बीड़ी की चिंगारी से लगी आग में दो भाइयों की गृहस्थी जलकर राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम आवाजपुर निवासी रामप्रकाश पुत्र मुलायम सक्सेना व उसके सगे भाई रामजीत के घर में आचानक आग लग जाने से गृहस्थी जलकर राख हो गयी।

गुरुवार को दोपहर  को रामप्रकाश के घर के पास लगे भूसे व अन्य सूखी लकड़ी के ढेर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस में ही रह रहे रामप्रकाश के छोटे भाई रामजीत के छप्पर भी आग की चपेट में आ गया। जिससे उसका मकान भी जलने लगा। आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में फायर बिग्रेड को फोन किया गया।
रामप्रकाश ने बताया कि उसके घर में रखे 10 हजार रुपये नगद के अलावा, कई बोरे अनाज जल गया है। वहीं रामजीत का भी हजारों रुपये का भूसा व अन्य सामान जल गया। फायर बिग्रेड ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। मौके पर मऊदरवाजा थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व तहसीलदार भी पहुंच गये।