जहानगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतौंजा में सफाईकर्मी की तैनाती न किये जाने से गांव व प्राइमरी विद्यालय गंदगी से पटा पड़ा है। गांव के प्रधान द्वारा इसकी कई बार शिकायत करने पर यहां सफाईकर्मी की तैनाती नहीं की गयी है।
ग्राम पतौंजा में स्थित प्राइमरी विद्यालय में सफाई न होने पूरे विद्यालय में गंदगी का साम्राज्य है। गांव में आने वाली बारातें विद्यालय भवन में रुकने से स्कूल में पत्तलें, डबुआ, हड्डे इत्यादि भारी मात्रा में पड़ा है। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक श्रीचरण राजपूत ने बताया कि ग्रामीण गंदगी कर देते हैं फिर साफ नहीं करते। वहीं ग्रामीणों की बकरियां व अन्य जानवर भी विद्यालय परिसर में बने रहते हैं। जिससे पढ़ने वाले बच्चों को असुविधा होती है।
ग्राम प्रधान मोहम्मद कमाल ने बताया कि उन्होंने सफाई कर्मी न होने की शिकायत कई बार एडीओ पंचायत ब्लाक कमालगंज से की लेकि एडीओ पंचायत ने एक बार टीम भेजकर सफाई करवायी थी। लेकिन कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गयी है। जिससे पूरा गांव गंदगी से पटा पड़ा है। गांव की नालियां कूड़ा कचरा से बजबजा रहीं हैं।
सफाईकर्मी न होने से विद्यालय गंदगी से पटा