25 मई तक उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा

Uncategorized

स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना 25 मई या उससे पहले जारी कर दी जाएगी और जून में मतदान की प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने पत्रकारों को बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि चुनाव चार चरणों में होंगे और हर मंडल के अलग-अलग जिलों के चुनाव अलग-अलग चरणों में कराए जाएंगे। उन्होंने इलाहाबाद और चित्रकूट मंडल के प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। श्री अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया कि मतगणना भी जून में ही करा ली जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गर्मी के मद्देनजर मतदान के लिए एक घंटा समय बढ़ाया जाएगा। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक चलेगा। निकाय चुनाव में भी वोटर पर्ची दी जाएगी। मतदान पहचान पत्र या अन्य विकल्पों के अभाव में मतदान वोटर पर्ची दिखाकर वोट दे सकेंगे। बूथ लेबल अफसरों के माध्यम से तीन दिन पहले वोटर पर्ची मतदाताओं के घरों तक पहुंचा दी जाएगी। 30 मई तक वोटर लिस्ट ऑनलाइन कर दी जाएगी। इलाहाबाद में इससे पहले अफसरों के साथ हुई बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का दोबारा सर्वे कराकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाए।