कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियां पूरे जोर शोर के साथ चल रही है। तैयारियों को देख कर ऐसा लगता है कि इस बार प्रशासन शत प्रतिशत वोट बनाकर और मतदान कराकर ही दम लेगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जागरूकता रैली तथा मेलों के आयोजन के साथ ही नये वोट बनाने तथा गलत, मृतको और दूसरी जगह रहने वालों के वोट मतदाता सूची से हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
इसी क्रम में इस अभियान को और गति देने के लिये उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा ने तहसील सभागार में नगर पालिका परिषद कायमगंज ,नगर पंचायत कम्पिल व नगर पंचायत शमसाबाद के समस्त संगणकों व पर्यवेक्षकों की एक मीटिंग रखी। इस मीटिंग में उन्होने एक एक नियुक्त प्रगण की उपस्थित कन्फर्म की और उपस्थित बीएलओं को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि वोट बनाने और घटाने के काम में तनिक भी लीपापोती बर्दाश्त नही की जायेगी। हर दावे और आपत्ति का क्षेत्र में घर घर जाकर संत्यापन करे उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही करे उन्होने यह भी निर्देश दिये कि क्षेत्र में किसी दवाव में आकर कार्य न करे एक व्यक्ति से एक ही फार्म ले अगर कोई बहुंत से फार्म एक साथ देता है तो बिलकुल न लें और सम्बधित व्यक्ति की उनसे सीधी बात करादे इस हेतु उन्होंने सभी प्रगणकों को अपना मोवाइल नम्बर नोट कराया।
एसडीएम ने यह भी हिदायत दी कि मृतको को क्षेत्र में जाकर कन्फर्म करे और उनकी सूची बनाकर अवश्य दें ऐसे लोग जिनका पहले से ही किसी अन्य क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज है उसका वोट अपने क्षेत्र में बनाने से पहले इस बात का सुनिश्चय कर ले कि पूर्व मतदाता सूची से ऐसे व्यक्ति का नाम काटा जा चुका है जो इस क्षेत्र में अपना वोट बनवाने का दावा प्रस्तुत कर रहा है। यह सुनिचित करने के पश्चात ही नया वोट बनाया जाये । उन्होने बीएलो को निर्देश दिया कि जिन मामलों में नोटिस जारी करके सुनवाई होनी है ऐसे मामलों में 19 मई तक नोटिस प्राप्त करके सुनवाई के लिये 23,24,मई की तारीख देकर नियत समय पर तहसील सभागार में उपस्थित होने को कहे।
उन्होने बीएलों को निर्देश दिये कि कार्य पूरी तन्मयता से करे और समय सीमा के अंदर पूरा करके जमा कर दे। किसी प्रकार की लापरवाही और गलतिया बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक में उपजिलाधिकारी के कड़े तेवर देखकर सभी को पसीने छूटते रहे। बैठक में तहसीलदार रामजी लाल , अधिशाषी अधिकारी एस पी शर्मा , अधिशाषी अधिकारी शमसाबाद सर्वेश कुमार ,रजिस्ट्रार कानूनगो मुजीबुल हसन , बाबू जगन्नाथ सहित बीएलो व पर्यवेक्षक भारी संख्या में मौजूद रहे।