गैस बुकिंग को लेकर किसान यूनियन नेत्री के पुत्र को एजेंसी मालिक के पुत्र ने धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला सिम्तसुमाल स्थित बुआदाती गैस सर्विस पर गैस की बुकिंग कराने पहुंची भारतीय किसान यूनियन की जिला प्रभारी बिट्टो अवस्थी निवासी बजरिया सालिगराम के पुत्र की पिटायी एजेंसी मालिक पुष्पलता के पुत्र अच्छू ने कर दी। जिससे मामला बिगड़ गया और एजेंसी पर जमकर हंगामा हुआ।

भारतीय किसान यूनियन की जिला प्रभारी बिट्टो अवस्थी आज सुबह अपने पुत्र कन्हैया के साथ गैस की बुकिंग कराने बुआदाती गैस एजेंसी के कार्यालय पर पहुंचीं। बिट्टो अवस्थी के पुत्र कन्हैया ने एजेंसी मालकिन पुष्पलता पाण्डेय के पुत्र अच्छू से कहा कि डेढ़ माह से मेरी बुकिंग क्यों नहीं हुई आज मेरी बुकिंग करिये। जिस बात को लेकर अच्छू व कन्हैया में जमकर विवाद हो गया तो अच्छू ने कन्हैया की पिटायी कर दी और मौके से खिसक लिया।

बिट्टो अवस्थी व उनके अन्य सहयोगियों ने एजेंसी पर जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को जैसे तैसे शांत कर बिट्टो अवस्थी की गैस की बुकिंग करायी गयी।