लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाला तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती की सहमति से हुआ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए राजनाथ ने कहा कि बिना मुख्यमंत्री की सहमति से हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हो ही नहीं सकता।
लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोई मंत्री अपने स्तर पर 100 या 200 करोड़ रुपये का घोटाला कर सकता है लेकिन हजारों करोड़ रुपये का घोटाला बिना मुख्यमंत्री की सहमति के नहीं हो सकता। घोटाले की ईमानदारी से जांच होनी चाहिए।
राजनाथ ने प्रदेश में बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि बसपा के शासनकाल के दौरान ही कानून एवं व्यवस्था का बुरा हाल था और चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राज में स्थिति और खराब हो गई है।