फर्रुखाबाद: पूर्व के दिनों में सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान से शहर में रोशनी सी आ गयी थी। लेकिन अतिक्रमण अभियान के खत्म होने के चंद दिनों के बाद दुकानदारों ने फिर अपनी दुकानें हाथी की सूंड की तरह उठाकर रोड पर रख लीं। आज मंगलवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने खाना पूरी करते हुए कई किलोमीटर चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान में मात्र 1500 रुपये का जुर्माना वसूला।
सहायक अभियंता निर्माण नगर पालिका अमित शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण अभियान लालगेट से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर समाप्त हुआ। बीच में तीन दुकानों पर 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगरपालिका के इसारे पर ही हो रहे अतिक्रमण को आखिर वह हटवायें क्यों?
लालगेट पर कुछ दुकानों जोकि फुटपाथ पर रखीं थी को हटवाया गया। अतिक्रमण अभियान मुख्य बाजार से होता हुआ रेलवे स्टेशन पहुंचा तो नगर पालिका कर्मियों ने अपनी मर्दानगी दिखाते हुए गरीबों के झोपड़ी तोड़ डाली जबकि शहर के अंदर अभी भी अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है। न ही किसी दुकानदार पर नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबाव बनाया वल्कि आंखें लपेटकर निकल गये।