फर्रुखाबाद: बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम माधौपुर के आधा दर्जन घरों में आग लगने से उनमें रखा सामान व नगदी जलकर स्वाहा हो गयी। ग्रामीणों ने जैसे तैसे अपने पशुओं को बचा पाया। वहीं दमकलकर्मियों को सूचना के बावजूद आग बुझने के बाद पहुंच सकी। जिससे ग्रामीणों में दमकलकर्मियों व प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।
ग्राम माधौपुर में जबर सिंह के घर में शनिवार को लगभग 6 बजे धुआं निकलते देखा तो लोग दौड़ कर इनके घर के पास पहुंचे तब तक भयंकर आग की लपटें घर में से निकलने लगीं। घर में बंधी दो भैंसे व पड़ियां झुलस गयीं। वहीं घर में रखा सामान, कपड़े व नगदी जलकर राख हो गयी।
लोग जब तक जबर सिंह के घर में लगी आग बुझा पाते कि आग ने महिपाल के घर को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद तो आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि एक के बाद एक घर जलते चले गये। आग ग्रामीण उमेश, मुन्ना, सोरहू, बदन सिंह के घरों तक फैलती चली गयी। जिससे उनके घरों में रखे गेहूं, ईधन, भूसा, कपड़े व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों को फोन पर आग लगे होने की सूचना दी लेकिन करीब दो घंटे बाद घटना स्थल पर फायर बिग्रेड पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी और लोगों के घर राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे। दमकलकर्मियों के लेट पहुंचने से ग्रामीणों में भारी रोष रहा। वहीं थाना मऊदरवाजा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।