फर्रुखाबाद: डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में हंगामा होना कोई नहीं बात नहीं है। अक्सर लोहिया अस्पताल अपने निष्क्रिय क्रिया कलापों के लिए विवादों में घिरा रहता है। आज शुक्रवार को बिजली न आने से गुस्साये तीमारदारों ने पहले नर्सों को आड़े हाथों लिया और उसके बाद नर्सों को साथ लेकर सीएमएस का घेराव कर दिया।
लोहिया अस्पताल में बिजली की समस्या वर्षों पुरानी हो चुकी है। न जाने कितने दौरे व छापों के बाद भी बिजली मरीजों के साथ लुकाछिपी खेलती रहती है। इस समय भीषण गर्मी और मच्छरों से परेशान मरीज व उनके तीमारदार रात भर अपने बिस्तर पर करवट बदलते रहते हैं। आज जब मरीजों के तीमारदारों का सब्र का बांध टूट गया तो तीमारदारों ने लोहिया अस्पताल की नर्सों के साथ अभद्रता पर उतारू हो गये।
काफी देर नर्सों के साथ झड़प होने के बाद नर्सें नेतागीरी पर उतारू हो गयीं और उल्टा मरीजों पर ही आरोप प्रत्यारोप लगाने लगीं। मामला बढ़ते देख नर्सों ने कहा कि यहां बिजली न आना हम लोगों की जिम्मेदारी नहीं है यह अधिकारी जानें। इसके बाद नर्सों व कई तीमारदारों ने मिलकर सीएमएस का घेराव कर दिया। काफी देर तक हुई बातचीत के बाद जैसे-तैसे मामला शांत किया गया।
सीएमएस डा0 ए के पाण्डेय ने बताया कि अभी तक छोटा जनरेटर चल रहा था। बजट का भी अभाव है। लेकिन स्थिति को देखते हुए अब बड़ा जनरेटर चला दिया गया है। जिससे अब पूरे अस्पताल में विद्युत सप्लाई बनी रहेगी।