दीवानी माल जेवर लेकर फुर्र, आशिक पुलिस शिकंजे में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बड़ी पुरानी इबारत है ग़ालिब की- “इश्क वो आग है है ग़ालिब जो लगाये न लगे और लग जाये तो बुझाये न बुझे”| इश्क न उम्र देखती है न हैसियत| इश्क तो बस इश्क है| न उम्र की सीमा और जन्म का बंधन| हाल कुछ कोतवाली फर्रुखाबाद में बैठे मजनू अमित कुमार का भी है| जनाब जिस लैला को घर छोड़ने अपने ऑटो से जाते थे आज उसी की वजह से मच्छरों के भरी हुआ बदबूदार हवालात में हवा खानी पड़ी|

बढ़पुर स्थित जैन नर्सिंग होम के पीछे विकास नगर कालोनी में पिंकी (परवर्तित नाम) हाई स्कूल में पढ़ने जाती है| अमित कुमार भी बढ़पुर निवासी है और ऑटो चलाता है| देखने में स्मार्ट लगा तो पिंकी की टैक्सी पर आते जाते बात बढ़ी और स्कूल बंकिंग भी शुरू हो गयी| अमित कुमार भी टैक्सी में अकेली सवारी बैठाकर घूमता रहा| और गुरूवार 10 मई की की रात कोतवाली फर्रुखाबाद में अकेला पकड़ कर लाया गया| असल में पिंकी बुधवार दोपहर से लापता है| घर वालो के मुताबिक पिंकी 80 हजार की नगदी और लगभग 50 हजार के जेवर घर से लेकर चम्पत हुई है| पिंकी की माँ ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को अमित उसके भाई राहुल ने भगाया है| पिंकी के पिता फ़ौज में थे| तीन साल पहले पिता का साया सर से उठ गया और मां मायके में रहकर बेटी को पढ़ा रही थी| खैर अमित रात में पुलिस का पट्टा झेलेगा| और पुलिस को उम्मीद है कि सुबह तक पिंकी का पता चल जायेगा|