केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने आरआरसी कमांडेंट को दी भावभीनी विदायी

Uncategorized

ब्रिगेडियर पी के सिंह होंगे आर आर सी के नये कमांडेंट

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय विद्यालय आर आर सी के प्रेसीडेंट व राजपूत रेजीमेंटल सेन्टर के कमांडेंट एस के भनोट का एडवांस कोर्स के लिए स्थानांतरण कर दिया गया है। अब उनकी जगह पर ब्रिगेडियर पी के सिंह आर आर सी के नये कमांडेंट होंगे। नये कमांडेंट लखनऊ से आ रहे हैं।  गुरुवार को केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने ब्रिगेडियर एस के भनोट को भावभीनी विदायी दी। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय  संगठन की तरफ से सीबीएसई बोर्ड में 10वीं कक्षा के 100 प्रतिशत मार्क्स पाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट आफ मैरिट का प्रमाणपत्र वितरित किये तथाकेन्द्रीय विद्यालय गेमस फेडरेशन में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये।

बच्चों की सफलता से प्रेरित केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आर पी दिवारक तथा चेयरमैन ब्रिगेडियर एस के भनोट अति उत्साहित दिखे। बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि कड़ा परिश्रम, दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन ही सफलता का मूल मंत्र है। विद्यार्थी जीवनकाल जीवन का सबसे स्वर्णिम काल होता है। जीवन को बेहतर बनाने के लिए अभी से योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए। अपनी योग्यताओं, प्रतिभाओं व क्षमताओं को खूब चमकाना चाहिए।

विदायी कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों व स्टाफ तथा प्रिंसपल ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्री भनोट ने कालेज को वह सभी सुविधायें प्रदान की हैं जो जरूरी है।। कार्यक्रम का संचाल मीता गुप्ता ने किया। श्रीमती सुषमा सिंह ने चेयरमैन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपका कार्यकाल इस विद्यालय का स्वर्णिम कार्यकाल रहा है।