जिलाधिकारी की चौपाल में एडीओ समाजकल्याण व सफाईकर्मी निलंबित

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद) : पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानगंज में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने चौपाल लगाकर विकास कार्यों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव में कितने सफाईकर्मी तैनात है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि सफाईकर्मी संजीव कुमार ढाई वर्ष से यहां नहीं आ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सफाईकर्मी को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिये और एडीओ पंचायत श्याम मोहन मिश्रा को जमकर लताड़ लगायी। उन्होंने कहा कि मोहनपुर दीनारपुर में भी सफाईकर्मी गायब मिले थे। आपने ढाई साल में अभी तक कोई कार्यवाही की है, जिस पर एडीओ पंचायत कोई जबाव नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ब्लाक कमालगंज की जांच कराकर जो सफाईकर्मी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं उन्हें निलंबित किया जाये।

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम होने की बात पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो मान्यता प्राप्त विद्यालय नहीं हैं उन विद्यालयों को तत्काल बंद करा दिया जाये। उनमें पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। वहीं विकलांग, विधवा व वृद्वावस्था पेंशन के बारे में पूछने पर विकलांग महेश खड़ा हो गया और उसने कहा कि साहब मुझे पेंशन नहीं मिल रही है। उसने बताया कि वह अधिकारियों के पास  दौड़ते-दौड़ते थक गया। एडीओ समाज कल्याण सुभाषचन्द्र ने  उसकी पेंशन मंजूर कराने के लिए 1200 रुपये रिश्वत ली है। जिस पर डीएम ने एडीओ पंचायत सुभाषचन्द्र के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के आदेश दिये।

आंगनबाड़ी केन्द्र के बारे में कार्यकत्रियों से पूछा कि आपको कोई दिक्कत तो नही तो ग्रामीण खड़े होकर कहने लगे कि पंजीरी नहीं बांटी जाती और न ही सेन्टर खोले जाते हैं। इस पर सुपरवाइजर संगीता सिंह, कार्यवाहक सीडीपीओ मीना सिंह दोनो को तलब किया। डीएम ने दोनो की जमकर लताड़ लगायी। डीएम ने कहा कि बच्चों के वजन सहित पूरा रिकार्ड प्रति माह होना चाहिए। कोई भी हीला हवाली बर्दास्त नहीं की जायेगी।

गांव में तैनात आशा बहुओं को निर्देश दिया कि कोई भी डिलीवरी घरों पर नहीं होना पाये, डाक्टरों से समय-समय पर जांच करायें। किस दिन डिलीवरी होगी यह डाक्टर से जानकारी लेकर समय से पहले उसे अस्पताल में भर्ती करा दें। आशाओं ने आरोप लगाया कि गांव की दायी बरगलाकर घरों में ही डिलीवरी करा देंती हैं।  जिस पर डीएम ने कहा कि यदि जच्चा बच्चा की मृत्यु गांव में डिलीवरी के दौरान हो जाती है तो दायी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। वहीं उन्होंने पेयजल, ग्राम समाज के अवैध कब्जे, नरेगा के कामों का भी जायजा लिया।