जनता के लिए भेजी गयी दवाई जनता तक जाना चाहिए

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर के सरकारी अस्पताल में आज एडीशनल सीएमओं डा पुरूषोत्तम शर्मा व मलेरिया अधिकारी डा एच ए खांन ने औचक निरीक्षण किया।हालांकि निरीक्षण की सूचना पहले से होने के कारण अस्पताल की व्यवस्था अपेक्षाकृत कुछ अधिक ही चुस्त दुरूस्त थी वही आसपास के मेडीकल स्टोरों पर सरकारी अस्पताल आये मरीजों की प्राईवेट तौर पर दवाये खरीदती भीड़ कम दिखाई दी। अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों के चहरों पर पसीना आता रहा।

निरीक्षण में साफ सफाई व्यवस्था उपकरणों का रख रखाव तथा अस्पताल के स्टाक में दवाईयों की उपल्बधता और उनका मरीजों को वितरण पूरी बारीकी के साथ जांचा परखा। विशेष रूप से ऐन्टीबायोंटिक्स इंजेक्शन तथा गर्मी के मौसम में ओ आर एस घोल व पैरासीटामोल ऐनालजेसिक दवाओं का स्टाक बारीकी के साथ चेक किया और डाक्टरों को निर्देश दिये कि स्टाक में पांच दिन की औषधि उपल्बधता के रहते दवाओं की मांग भेजें।

एसीएमओ ने निर्देश दिये कि मरीजों को बाहर की दवाये किसी भी हालत में खरीदने के लिये मजबूर न किया जाये अस्पतालों को जनता के लिये दवांये दी जाती है इस लिये जनता तक जानी चाहिये।

डाक्टर एच ए खांन ने मलेरिया रोगियों की संख्या और मलेरिया की दैनिक जांच के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल की मलेरिया की रोक थाम के लिये किये जा रहे उपायों के बारे में भी उन्होने पूछा। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की।

इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डाक्टर अखिलेश अग्रवाल ,डाक्टर महेन्द्र कुमार ,डाक्टर नवीन गुप्ता ,चीफ फार्मासिस्ट मुरारी सिंह यादव मौजूद रहे।