सीएमओ व सिटी मजिस्ट्रेट का मेडिकल स्टोरों पर छापा, एक्सपायर दवायें बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन शमशाबाद में बरामद हुई सरकारी दवाई को लेकर सक्रिय हुए मुख्य चिकित्साधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस टीम को लेकर नगर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। जहां एक्सपाइरी डेटों की दवाइयां मिलने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

सिटीमजिस्ट्रेट भगवानदीन, मुख्य चिकित्साधिकारी कमलेश कुमार व सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह ने सबसे पहले आवास विकास क्षेत्र स्थित लोहिया मेडिकल, शंकर मेडिकल व लीला मेडिकल पर छापेमारी की। लीला मेडिकल व शंकर मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की दवाओं को देखकर सिटी मजिस्ट्रेट ने औषधि निरीक्षक बी के जैन से एक्सपायरी दवाइयों को कब्जे में लेने को कहा। शंकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नवीनीकरण न होने पर मेडिकल संचालक की जमकर क्लास लगायी और हिदायत दी कि शीघ्र नवीनीकरण नहीं कराया तो कार्यवाही होगी।
इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने फर्रुखाबाद स्थित तिवारी गली में छापेमारी की। सिटी मजिस्ट्रेट के आने की सूचना मिलने पर मेडिकल स्टोर मालिक दुकानें बंद कर खिसक लिये। सिटी मजिस्ट्रेट ने मनोज ड्रग हाउस व गोविंद फार्मास्युटीकल्स पर दवाइयां चेक कीं। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी………..