पुलिस की मिली भगत से बालू का अवैध खनन जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस की मिलीभगत से जनपद में बालू खनन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। सुबह चार बजे ही गाड़ी व ट्रैक्टरों में बालू भरवा दी जाती जिसके लिए चौकी/ थाना पुलिस अंधेरे में ही इनसे वसूली कर लेती हैं और बड़े आराम से इन्हें इनकी मंजिल तक पहुंचाने का ठेका ले लेते हैं। यही नहीं नोइंन्ट्री व जाम की झंझट से भी मुक्त कर देते हैं। बस इनकी जेब गरम होनी चाहिए। हालांकि नवागंतुक जिलाधिकारी ने बालू खनन को रोकने के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी है लेकिन अभी तक तो कोई सकारात्क परिणाम आये नहीं और न ही भविष्य में आते दिख रहे हैं।

घटियाघाट चौकी के अन्तर्गत आने वाले भैरों मंदिर के पास से बालू का खनन चौकी पुलिस की छत्रछाया में किया जा रहा है। चौकी पुलिस एक बैलगाड़ी भरवाने के लिए 100 से 150 रुपये तक वसूल लेते हैं। यह गाड़ी व डल्लफ चालक भी 150 रुपये पुलिस को देने के बाद निश्चिंत होकर अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। न कोई नोइंन्ट्री का डर न जाम का। 150 रुपये में सब कुछ ठीक हो जाता है।

यही हाल अंगूरीबाग की तरफ से आने वाली बैल गाड़ियों व डल्लफों का है। यहां पर वसूली करने के लिए घोड़ा नखास चौकी पुलिस की नजरें गड़ी रहती हैं सुबह चार बजे जैसे ही बैलों की टापों की आवाज सुनाई दी तो पुलिस वालों के कान खड़े हो जाते और बस फिर क्या पहुंचते ही इन्हें भेंट चढ़ाकर बैलगाड़ियों की एक लम्बी लाइन शहर में प्रवेश कर जाती। प्रवेश करने के बाद यह बालू भरी गाड़ियां कहीं छुपते छुपाते नहीं वल्कि शहर के मुख्य चौराहा त्रिपौलिया चौक पर आकर खड़ीं हो जातीं। इसके बाद यहां से जरूरतमंद लोग 600 से 700 रुपये में प्रति गाड़ी खरीदकर ले जाते और अपना निर्माण कराते।

लगभग यही हाल जनपद के कंपिल, कायमगंज, कमालगंज का है यहां भी सुबह चार बजे तक अंधेरे में ही पुलिस द्वारा रुपये लेकर ट्रैक्टर ट्रालियों व बुग्गियों को भरवा दिया जाता है। सुबह ठंडी वयार में ही पुलिस वालों की जेब से गरम वयार आने लगती है और कुप्पा हुए दूसरे दिन का इंतजार करने लगते हैं।

अवैध बालू खनन से किसी का भला हो न हो लेकिन पुलिस का तो भला हो ही रहा है। हालांकि नवागंतुक जिलाधिकारी महोदय ने अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पांच सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है। लेकिन अब देखना यह है कि यह टीम अवैध बालू खनन को रोकने में कितनी कामयाब हो पाती है।

चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार यादव ने बताया कि अवैध बालू खनन की उनको कोई जानकारी नहीं है। यदि चोरी छिपे बालू खनन हो रहा है तो बात अलग है। उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन का कोई मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जायेगी।

एसडीएम ने अवैध खनन करते पकड़ी जेसीबी सीज कराई

राजेपुर: थाना क्षेत्र के गांव गौटिया के निकट जेसीबी खेत से अवैध रूप से मिट्टी खोद रही थी। एसडीएम अरुण कुमार ने जेसीबी को अवैध खनन करने पर पकड़ कर थाना पुलिस के सुपुर्द कर सीज कर करवा दिया। जेसीबी थाने में खड़ी है। एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने पर जेसीबी को सीज किया गया है।