पट्टे की भूमि पर कब्जा कराने को प्रधान ने मांगे पचास हजार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम गनीपुर जोगरपुर निवासी विधवा आगना बेगम पत्नी स्व0 शफीक ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उसकी पट्टे की भूमि पर निर्माण कार्य कराने के लिए गांव के ही प्रधान उससे पचास हजार रुपये की मांग कर रहे हैं रुपये न देने पाने पर उसके निर्माण को रोक दिया गया।

विधवा आगना ने कहा है कि उसे तहसील कायमगंज के ग्राम गनीपुर जोगपुर में 19 मई 1988 को खसरा 548 मि0 रकबा 0.03 डि0 का आवासीय पट्टा दिया गया था। जिसमें कुछ भाग में उसका मकान बना है। कुछ भाग उसके मकान के बगल से पड़ा है। जिस पर गांव के दबंग प्रधान बन्ने निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे है। निर्माण कार्य कराने के लिए बन्ने 50000 रुपये की मांग कर रहे हैं।

महिला गरीब व विधवा है। उसके पास पचास हजार रुपये प्रधान को देने के लिए नहीं है। महिला ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से जांच कराकर दोषी प्रधान के विरुद्व कार्यवाही करने की मांग की है।