लिखित मांगने की बात पर डीएम भड़के, बोले! इसे धक्के मारकर बाहर निकाल दो

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बीते दो मई को पीडब्लूडी कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये थे। आज कुछ कर्मचारी जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। जहां पर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को समझाया कि आप लोग धरना समाप्त कर दो आपकी समस्यायें 15 दिन में हल कर दी जायेगीं। इस पर कर्मचारी नेता दिनेश ने डीएम से कहा कि आप लिख कर दें कि 15 दिन में समस्यायें हल हो जायेंगी। इस पर डीएम बिफर गये व उन्होंने दिनेश को धक्के मारकर बाहर कर देने तक को कह दिया।

 

बीते दो मई से पी डब्लू डी कर्मियों ने अंशदान पेंशन योजना, जीपीएफ कटौती, तीन माह का बकाया वेतन भुगतान, 16 व 26 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, समस्त एरियर का भुगतान, मृतक आश्रित कर्मचारियों के विनियमितीकरण व पात्र कर्मचारियों को वर्दी देने सहित आदि कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिस पर आज गुरुवार को पीडब्लूडी कर्मी जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मिले थे। जिलाधिकारी ने उनसे अगले दिन शुक्रवार को कार्यालय में आकर समस्यायें बताने को कहा था।

जिस पर शुक्रवार को पीडब्लूडी कर्मचारी शिकायत करने उनके कार्यालय आये। कार्यालय में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को अपनी मांगों से सम्बंधित प्रार्थनापत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग धरना समाप्त कर दो आपकी समस्यायें 15 दिन में हल हो जायेंगी। इस पर कर्मचारी नेता दिनेश ने जिलाधिकारी से कहा कि आप लिखकर दें कि 15 दिन में समस्यायें हल हो जायेंगी। यह बात सुनकर डीएम साहब बिफर गये। उन्होंने अपने चपरासी से कहा कि इसे धक्के मारकर बाहर निकाल दो। डीएम से बात करने की तमीज नहीं है।

उन्होंने कहा कि आप लोग धरना समाप्त कर दो, वेतन लेते हो तो काम करिए नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा। समस्यायें हैं उन्हें हल किया जायेगा। इसमें धरना देने की क्या जरूरत।