डर्टी पिक्चर की हीरोइन को बनाया स्वास्थ्य विभाग ने ब्रांड एंबेसेडर

Uncategorized

फिल्म‘द डर्टी पिक्चर’में अपनी भूमिका के लिए इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली विद्या बालन को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। विद्या ने कहा कि मेरा मानना है कि स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इसे राष्ट्रीय जुनून बनाये जाने की जरुरत है.

मैं अपनी क्षमता के अनुसार इसे करने को तैयार हूं. मुझे इसे लेकर दृढ विश्वास है. ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि विद्या बालन शौचालयों के निर्माण और उसके इस्तेमाल को बढावा देने के लिए प्रचार अभियानों में नजर आएंगी. वह वास्तव में मंत्रलय की पहली ब्रांड एंबेसेडर हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘वह (विद्या बालन) इस अभियान के लिए दो वर्षों तक अपना समय देने के लिए सहमत हो गई हैं. वह निर्मल भारत अभियान में पूर्ण रुप से जुडेंगी. विद्या बालन के इस अभियान से जुडने से इसे राष्ट्रीय जुनून बनाने में मदद मिलेगी.’’