असलाह धारियोँ ने टेन्ट मजदूर को रायफल की बटों से पीटा

Uncategorized

सिवारा (फर्रुखाबाद) : कंपिल थाना क्षेत्र के अंन्तर्गत ग्राम सिवारा मुकुट निवासी मुकीद पुत्र सन्नू खां सिवारा के ही यादव टेन्ट हाउस पर रहकर काम करता है । बीती रात्रि यादव टेन्ट का सामान संगीत कार्यक्रम हेतु पडोसी गाँव धीमर नगला के विशनदयाल के यहाँ गया था। जिसके लिये कामकर्ता मुकीद पुत्र सन्नू व नन्हे पुत्र अज्ञात  गया था । धीमर नगला मेँ रात्रि के समय संगीत कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा था । मुकीद टेन्ट हाऊस की लाखोँ रुपयोँ की मशीनोँ की जिम्मेदारी पर बैठा था । तभी रात्रि के समय  12 बजे सात अबैध असलाहधारी मुकीद के पास आ धमके और रायफल के बैरलोँ से मुकीद की बेरहमी से पिटाई कर दी । जिससे की मुकीद के शरीर मे कई जगह चोटेँ भी आई हैँ। मुकीद काफी देर तक चीख पुकार भी करता रहा साउन्ड की आवाज वहाँ पहले ही चल रही थी किसी को कुछ पता न चल सका बेचरा मजदूर पिटता रहा । मुकीद ने आज सिवारा चौकी इंचार्ज सुनहरी लाल वर्मा को तहरीर देकर धीमर नगला गाँव के ग्रीश मलिखान भूरे पुत्रगण फुलबारी लाल ,कप्तान पुत्र रामभरोसे व तीन अज्ञात के विरुध्द  ऊचित कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है । सिवारा चौकी पुलिस समाचार लिखे जाने तक आरोपियो को पकडने मेँ नाकाम रही है ।