मांगों को लेकर फार्मासिस्टों की सीएमओ को चेतावनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को बैठक कर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर मांगों पर कार्यवाही शीघ्र नहीं हुई तो फार्मासिस्ट कुछ अलग रास्ता निकालेंगे।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एस एन सचान ने बताया कि फार्मासिस्टों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग की कि एसीपी लगायी जाये। बकाया एरियर का भुगतान किया जाये। मेडिकल क्लेम तत्काल दिया जाये। मानक के अनुरूप ही फार्मासिस्टों से काम लिया जाये आदि मांगों को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर बैठक की।

डा0 सचान ने बताया कि जब हम लोग बैठक कर रहे थे बैठक की जानकारी होते ही सीएमओ कमलेश कुमार अपने कार्यालय से खिसक लिये। फार्मासिस्टों ने मांग की कि अगर यूपी में एम्स लाना चाहते हो तो पहले एम्स जैसी सुविधायें मुहैया करायी जायें। डा0 सचान ने विभागीय अधिकारियों पर भी कई कटाक्ष किये। उन्होंने सीएमओ कमलेश कुमार के अलावा अन्य कई अधिकारियों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया। डा0 सचान ने बताया कि अगर हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जायेगा तो 10 मई को पूरे जिले के फार्मासिस्ट एक दिवसीय सामूहिक अवकाश करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने सीएमओ को चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी न हुईं तो फार्मासिस्ट अपनी हक की लड़ाई के लिए बड़ा कदम उठायेंगे।

इस दौरान जिलाध्यक्ष चन्द्रकांत यादव, जिला महामंत्री जितेन्द्र सिंह, डा0 वीवी कटियार, डीएस शुक्ला, एस सी द्विवेदी, सुधाकांत, राजीव शाक्य, राजेश यादव, दिनेश राजपूत, पीसी राजपूत आदि फार्मासिस्ट मौजूद रहे।