जिला राइफल क्लब के पास न हथियार न कारतूस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला राइफल क्लब ने आज जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी से भेंट कर कहा कि उनके क्लब के पास राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए न हथियार हैं और न कारतूस।

जिला राइफल क्लब की तरफ से कई निशानेबाज खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी से मांग की कि जिला राइफल क्लब की कमेटी गठित कर इसको सुचारू रूप से चलाने में खिलाड़ियों की मदद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला राइफल क्लब की कमेटी कई वर्षो से काम कर रही है। जिसकी बजह से जिला राइफल क्लब सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है। जब क्लब के पास अपनी कोई यूनिट रेंज नहीं है। इसकी बजह से हम लोगों को अन्य जनपदों का सहारा लेना पड़ता है।

खिलाड़ियों ने मांग की कि  जिले में कई ऐसे निशानेबाज खिलाड़ी हैं जो सुविधाओं के अभाव में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों को पर्याप्त सुविधाये ंमिल जाये ंतो फर्रुखाबाद जनपद से भी अभिनव विंद्रा व गगन नारांग जैसे निशानेबाज खिलाड़ी निकल सकते हैं।
इस दौरान आनंद विक्रम सिंह, सचिन भारद्धाज, विमलेश कुमार, कुलदीपक, विकीराज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।