संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से दो घरों की गृहस्थी जलकर राख

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): थाना नबावगंज क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में संदिग्ध परिस्थतियों में दो घरों में आग लग गयी। आग लगने से घरों में रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गयी वहीं झोले में रखे 21 हजार रुपये भी जल गये।

आजाद नगर निवासी रामकुमार पुत्र प्यारेलाल व रामलली पत्नी स्व रामनिवास के घरों में आज सुबह पांच बजे छप्पर में आग लग गयी। जब तक लोग बुझाने दौड़ते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते रामकुमार व रामलली के घरों को आग ने राख के ढेर में तब्दील कर दिया।

रामकुमार ने बताया कि उसके घर में रखे गेहूं, घी तेल चावल, कपड़े इत्यादि सबकुछ जलकर राख हो गया। वहीं घर में झोले में रखे 21 हजार रुपये भी जलकर राख हो गये।